वाराणसी कमिश्नरेट में 9 थानेदारों का ट्रांसफर, चेतगंज इंस्पेक्टर भेजे जाएंगे गैर जनपद

वाराणसी कमिश्नरेट के नौ थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय से शनिवार देर रात की जानकारी दी गई।चेतगंज थाना प्रभारी रहे डॉक्टर आशीष मिश्रा को पुलिस लाइन भेजा गया है। वाराणसी में लंबा समय बिताने के बाद उन्हें गैर जनपद भेजा जाएगा। कपसेठी थाना प्रभारी रहे बांकेलाल को पुलिस लाइन भेजा गया है उनका ट्रांसफर जीआरपी में किया जाएगा। चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला को शिवपुर थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है। पुलिस लाइन से दिलीप कुमार मिश्रा को चेतगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। डीसीपी वरुणा ज़ोन कार्यालय में कार्यरत अरविंद कुमार सरोज को कपसेठी थाने की कमान दी गई है। रामनगर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा को चौबेपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे अनिल कुमार शर्मा को रामनगर थाना प्रभारी बनाया गया है।पर्यटक थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह को एएचटीयू थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं एएचटीयू थाना प्रभारी रहे योगेंद्र प्रसाद को पर्यटक थाने की कमान सौंपी गई है।

TOP

You cannot copy content of this page