वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को रात्रि लगभग 12:30 बजे, वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत ग्राम बीरबलपुर एवं रामसिंहपुर के 13 लोग एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
यह सभी लोग भदोही से छत की ढलाई का काम समाप्त कर अपने ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका ट्रैक्टर मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र में कटका स्थित S S पैलेस के पास पहुंचा, अचानक ट्रक नंबर UP 81BT 9256 ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही 10 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- भानु प्रताप (उम्र 25 वर्ष), पुत्र हीरालाल, निवासी रामसिंहपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- अनिल कुमार (उम्र अज्ञात), पुत्र हूबलाल, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- राकेश (उम्र 25 वर्ष), पुत्र कन्हैया, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- प्रेम (उम्र 40 वर्ष), पुत्र महबूब, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- राहुल उर्फ टिल्लू (उम्र 26 वर्ष), पुत्र मन्नालाल, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- नितिन कुमार (उम्र 22 वर्ष), पुत्र दौलत सरोज, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- रोशन (उम्र 17 वर्ष), पुत्र दीनानाथ, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- विकास कुमार (उम्र 20 वर्ष), पुत्र अखिलेश, निवासी रामसिंहपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- सूरज कुमार (उम्र 22 वर्ष), पुत्र हूबलाल, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- सनोहर (उम्र 22 वर्ष), पुत्र नंदू, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया। घायलों के नाम इस प्रकार हैं:
- जमनी उर्फ सभा जीत (पुत्र शहतू), निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- अजय सरोज (उम्र 56 वर्ष), निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
- आकाश कुमार (पुत्र नंदलाल), निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, वाराणसी
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की खबर से गांवों में मातम का माहौल है।