
वाराणसी में इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली का पर्व 15 नवम्बर 2024 को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर के वध की कथा से जुड़े इस पावन पर्व पर गंगा नदी के किनारे दीपदान किया जाएगा। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर, वाराणसी यातायात पुलिस ने शहर में सुगम आवागमन हेतु विशेष यातायात डायवर्जन योजना जारी की है।
बाह्य जनपदीय डायवर्जन योजना
- चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाले वाहन: इन जिलों से आने वाले जो वाहन वाराणसी होते हुए गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें वाराणसी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ये वाहन नेशनल हाइवे-02 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से गंतव्य पर जाएंगे।
- गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर से आने वाले वाहन: जो वाहन चंदौली, सोनभद्र या मिर्जापुर की ओर जा रहे हैं, वे रिंग रोड के माध्यम से हरहुआ और राजातालाब होते हुए हाइवे-02 से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- प्रयागराज से आने वाले वाहन: प्रयागराज से आने वाले जो वाहन वाराणसी होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें वाराणसी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वे भी हाइवे-02 से राजातालाब और रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
- भदोही से आने वाले वाहन: भदोही की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें वाराणसी होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की ओर जाना है, उन्हें वाराणसी में प्रवेश नहीं मिलेगा। वे परमपुर से रिंग रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
शहर के अंदर का डायवर्जन प्लान
समय: सुबह 04:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं दोपहर 14:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक।
- D-1 बैंक ऑफ बडौदा तिराहा: यहाँ से अस्सी की ओर चार/तीन पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें रवीन्द्रपुरी की ओर डायवर्ट कर पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
- D-2 अग्रवाल तिराहा: यहाँ से अस्सी तिराहे की ओर आने वाले वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। उन्हें ब्राडवे होटल की ओर डायवर्ट कर किनाराम आश्रम के पास पार्क कराया जाएगा।
- D-3 ब्राडवे होटल तिराहा: इस तिराहे से वाहन अग्रवाल तिराहे की ओर नहीं जाएंगे, बल्कि विजया तिराहे की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे।
- D-4 भेलूपुर चौराहा: भेलूपुर से सोनारपुरा की ओर चार/तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे। ये विजया तिराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुए जयनारायण सिंह इंटर कॉलेज तक आएंगे और यहाँ पार्क किए जाएंगे।
- D-5 सोनारपुरा चौराहा: यहाँ से गोदौलिया की ओर चार/तीन पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और वे भेलूपुर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- D-6 गुरुबाग तिराहा: यहाँ से लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की ओर चार/तीन पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। पार्किंग के स्थान भरने के बाद इन्हें नीमामाई या कमच्छा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- D-7 लक्सा तिराहा: यहाँ से रामापुरा चौराहा की ओर चार/तीन पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और उन्हें गुरुबाग तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इस विशेष यातायात योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम आवागमन उपलब्ध कराना है, ताकि वे देव दीपावली का पावन पर्व बिना किसी असुविधा के मना सकें।