मारीशस के प्रधानमंत्री के नगर भ्रमण पर रहेगा इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंध

वाराणसी-भारत के प्रधानमंत्री के आगमन और भारीशस के पीएम के नगर भ्रमण के दौरान गुरुवार व शुक्रवार को शहर की सड़कों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस

प्रधानमंत्री मोदी के पुलिस लाइन से होटल ताज तक जाने-आने के दौरान डायवर्जन (सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक)

मकबूल आलम रोड के पेट्रोल पंप तिराहा से खजुरी रोड

कालीमाता मंदिर चौराहा पांडेयपुर से हुकुलगंज रोड या महाबीर मंदिर रोड

पांडेयपुर चौराहा से हुकुलगंज रोड या महाबीर मंदिर रोड

भोजूबीर तिराहा से गिलट बाजार

दैत्राबीर तिराहे से भोजूबीर तिराहा

जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड तिराहा

जेएचवी माल तिराहा से कैंटोमेंट

इंडिया होटल चौराहा से कैंटोनमेंट

नदेसर तिराहा से इंडिया होटल चौराहा ।

मारीशस के प्रधानमंत्री के होटल ताज से रविदास घाट तक जाने-आने के दौरान डायवर्जन (रात आठ बजे से 11 बजे तक)

नदेसर तिराहा से इंडिया होटल चौराहा

इंडिया होटल चौराहा से कैंटोमेंट

जेएचवी माल तिराहा से कैंटोनमेंट

जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड तिराहा

चुंगी तिराहा से गिलट बाजार तिराहा

लहरतारा चैराहा से चांदपुर चौराहा

चांदपुर या बौलिया चौराहा से लहरतारा चौराहा

ककरमत्ता ओवरब्रिज के ऊपर वाहनों का आवागमन नहीं होगा

चितईपुर चौराहा से अखरी अंडरपास चौराहा

रामनगर चौराहा से पड़ाव

भगवानपुर मोड़ से ट्रामा सेंटर तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

लाइन चौराहा, कचहरी चौराहा, आंबेडकर चौराहा, आशियाना तिराहा, मिंट हाउस मार्ग का प्रयोग न करने की सलाह दी है।

विशेष कार्य एवं आकस्मिकता स्थिति में दूसरे रास्तों से जाया जा सकता है।

पद्मश्री चौराहा से शिवाला

ट्रामा सेंटर तिराहा से सामनेघाट पुल

संकटमोचन तिराहा से गुरुधाम चौराहा ।

मारीशस के प्रधानमंत्री के होटल ताज से विश्वनाथ मंदिर व एयरपोर्ट जाने के दौरान डायवर्जन (शुक्रवार को रात आठ बजे से 11 बजे तक)

नदेसर तिराहा से इंडिया होटल चौराहा

इंडिया होटल चौराहा से कैंटोमेंट

जेएवी माल तिराहा से कैंटोनमेट

जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड तिराहा

दैत्राबीर तिराहे से भोजूबीर तिराहा

भोजूबीर तिराहा से गिलट बाजार

कालीमाता मंदिर चौराहा से हुकुलगंज रोड या महाबीर मंदिर रोड

पांडेयपुर चौराहा से हुकुलगंज रोड या महाबीर मंदिर रोड

ताड़ीखाना तिराहा से नदेसर

मरीमाई तिराहा से अंधरापुल जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा

पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से रामकटोरा

कबीर चौराहा तिराहा से पिपलानी कटरा

मैदागिन चौराहा से गोलगड्डा तिराहा

गोदौलिया चौराहा से रामापुरा चौराहा

गिलट बाजार तिराहा सेंट्रल जेल रोड शिवपुर

बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ

तरना व हरहुआ ओवरब्रिज पर वाहन नहीं चलेंगे।

TOP

You cannot copy content of this page