वाराणसी(काशीवार्ता)।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वाराणसी में सूर्य षष्ठी (डाला छठ) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। यह पूजा 7 नवंबर 2024 की शाम से शुरू होकर 8 नवंबर 2024 की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगी। इस अवसर पर वाराणसी के विभिन्न घाटों और सड़कों पर बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों का जमावड़ा होगा। पूजा में शामिल होने वालों की सुरक्षा और यातायात की सुगमता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष यातायात डायवर्जन और नो-एंट्री व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर समाप्ति तक और 8 नवंबर को सुबह 3 बजे से प्रभावी रहेगी।
यातायात डायवर्जन की व्यवस्था
- रामापुरा से गोदौलिया: रामापुरा से गोदौलिया जाने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। छठ पूजा से जुड़े वाहनों को मजदा टॉकीज/सनातन धर्म ई. कॉलेज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- बेनिया तिराहा: बेनिया तिराहा से रामापुरा चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर मोड़ा जाएगा। इन वाहनों की पार्किंग बेनिया बाग मैदान में होगी।
- मैदागिन चौराहा: मैदागिन चौराहे से गोदौलिया की ओर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। छठ पूजा वाले वाहन हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के सामने या टाउनहाल पार्किंग में पार्क करेंगे।
- गोदौलिया चौराहा: किसी भी वाहन को दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद, शीतलाघाट एवं अन्य नजदीकी घाटों की ओर जाने नहीं दिया जाएगा।
- सोनारपुरा से गोदौलिया: सोनारपुरा से गोदौलिया की ओर वाहनों को भेलूपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- भदऊ चुंगी तिराहा: भैसासुर घाट की ओर जाने वाले वाहनों को रे. कॉलोनी मैदान की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- राजघाट पुल तिराहा: खिडकिया घाट जाने वाले वाहनों को रे. मैदान की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- सूजाबाद पुलिस चौकी: यहां से राजघाट की ओर जाने वाले वाहनों को पड़ाव से रामनगर की ओर मोड़ा जाएगा।
- अम्बेडकर चौराहा: शास्त्री घाट की ओर जाने वाले वाहनों को कचहरी/जेपी मेहता रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- सामनेघाट तिराहा: यहां से घाट की ओर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। पार्किंग जजेज गेस्ट हाउस के निकट होगी।
- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा: यहां से अस्सी चौराहे की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इन्हें रविन्द्रपुरी की ओर मोड़ा जाएगा।
नो-एंट्री व्यवस्था
छठ पूजा के दौरान, सुरक्षा एवं सुगमता के लिए वाराणसी नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के लिए रात्रि 11 बजे से सुबह 2 बजे तक नो-एंट्री में छूट दी गई है। सुबह 2 बजे के बाद नगर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात पुलिस वाराणसी सभी लोगों से इस व्यवस्था का पालन कर सहयोग करने की अपील करती है, जिससे इस महत्वपूर्ण त्योहार को शांतिपूर्वक मनाया जा सके।