बढ़ते अपराध को रोकने हेतु व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर संग की बैठक

वाराणसी (काशीवार्ता)। महानगर उद्योग व्यापार समिति और फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से अपराध, कानून, एवं यातायात नियोजन समिति के गठन के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के कैम्प कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में व्यापार मंडल ने यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन का धन्यवाद करते हुए, पूर्व में बनाई गई यातायात नियोजन समिति को फिर से बनाने का सुझाव दिया, जिसमें व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को शामिल किया जाए।

महामंत्री अशोक जायसवाल ने शहर में बढ़ती चैन छिनैती, ज्वेलरी दुकानों में चोरी और लूट की घटनाओं पर ध्यान दिलाते हुए त्योहारी सीजन में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। रजनीश कन्नौजिया और अंजनी मिश्रा ने प्रमुख बाजारों के रास्तों के बंद होने से ग्राहकों और तीर्थयात्रियों को होने वाली असुविधाओं की बात कही और छोटी-छोटी पार्किंग की व्यवस्था का सुझाव दिया।

सन्नी जौहर और अमित सेवारामानी ने शहर में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताई और प्रशासन द्वारा लोगों को साइबर क्राइम से जागरूक करने की जरूरत बताई। गोकुल शर्मा, पंकज अग्रवाल, और राहुल मेहता ने व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के बावजूद व्यापारिक बैठकों के न होने की जानकारी दी। आर. सी. जैन, प्रशांत अग्रवाल, और आकाशदीप ने प्रतिबंधित क्षेत्रों के लिए विशेष डिजायन वाले ई-रिक्शा चलाने का सुझाव दिया।

पुलिस कमिश्नर ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में आईजी ज्वाइंट सीपी के. एजीलरशन, डीआईजी एस. चिन्नपा, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी वरुणा चन्द्रकान्त मीणा, डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, डीसीपी यातायात राजेश पाण्डेय और डीसीपी यातायात हृदयेश कुमार उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page