वाराणसी।सिगरा थाना अंतर्गत माताकुंड निवासी कपड़ा व्यापारी सलीम खान और उनके दो पुत्रों पर मामूली विवाद के चलते रॉड और कैंची से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, सलीम खान ने खुद्दी द्वार क्षेत्र में एक गोदाम में कपड़े रखवाए थे। गोदाम से कपड़े हटाने को लेकर लल्लापुरा निवासी शेर उर्फ बचाऊ और इम्तियाज के साथ उनका विवाद हुआ।
विवाद बढ़ने पर शेर उर्फ बचाऊ, इम्तियाज और उनके साथ 10 अन्य लोगों ने मिलकर सलीम खान पर हमला कर दिया। जब सलीम के पुत्र सैफ और समीर उन्हें बचाने आए, तो उन पर भी रॉड, लाठी और कैंची से वार किया गया। गंभीर रूप से घायल सलीम और उनके दोनों पुत्र किसी तरह सिगरा थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने सलीम और उनके पुत्रों की शिकायत दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। दूसरी ओर, कुछ देर बाद शेर उर्फ बचाऊ भी घायल अवस्था में थाने पहुंचा और सलीम खान और उनके पुत्रों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल पक्षों का इलाज कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।