सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन लगभग नौ लाख अभ्यर्थी 1174 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। चार दिन के अंतराल के बाद 30 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा के लिए सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं।

पिछले सप्ताह 23, 24, और 25 अगस्त को हुई परीक्षाओं में करीब 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस भर्ती प्रक्रिया की अंतिम परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए गुरुवार शाम को डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहले की तरह ही इस बार भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीजीपी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए और प्रवेश के समय पुलिसकर्मियों द्वारा सख्त चेकिंग की जाए। इसका उद्देश्य परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराना है, ताकि कोई भी अनुचित गतिविधि न हो सके।

TOP

You cannot copy content of this page