पहलगाम आतंकी हमले में 27 निर्दोषों की हत्या के विरोध में गरजा जनाक्रोश

पाकिस्तान का पुतला दहन कर 2700 आतंकियों को मारने की मांग

वाराणसी (काशीवार्ता)। बुधवार की शायं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में बीएचयू गेट पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से पाकिस्तान में घुसकर 2700 आतंकियों को मारने की मांग की।कार्यक्रम का नेतृत्व सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी और भाजपा नेता सुधीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को कड़ा जवाब देना चाहिए। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने देश विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन में सुनील मिश्रा, पतंजलि पाण्डेय, अनिल सिंह, मार्कंडेय तिवारी, अजय पंडित, अनिल तिवारी, अप्पू यादव, बबलू अग्रहरी, योगी आलोक शुक्ला, अतुल्य मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, धनंजय पांडे, प्रदीप दुबे, शैलेंद्र, विशंभर तिवारी, अतुल दुबे, सौरभ शास्त्री सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।

TOP

You cannot copy content of this page