जनपद गाजीपुर: थाना खानपुर व सैदपुर पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में ₹25,000 का इनामी समेत तीन शातिर बदमाश घायल/गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

दिनांक 02 जुलाई 2025 को जनपद गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खानपुर व थाना सैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पोखरा मोड़ पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर तीन संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से भागने लगे। पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए वे बिहारीगंज डगरा की ओर भागे।

थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा कंट्रोल रूम व थाना सैदपुर को सूचना दी गई। सैदपुर पुलिस ने बूढ़ीपुर मोड़ पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए 3 राउंड फायरिंग की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम:

  1. अविनाश यादव पुत्र स्व. भरत यादव, निवासी कूड़ालंबी, थाना खानपुर (₹25,000 का इनामी)
  2. विकास उर्फ करिया यादव पुत्र रामकुँअर, निवासी नरकटा फोक, थाना चंदवक, जौनपुर
  3. देवेंद्र उर्फ कल्लू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान, निवासी कैंथवलिया, थाना खानपुर

बरामद सामान:

  • 02 अदद देसी तमंचा .315 बोर
  • 01 अदद देसी तमंचा .312 बोर
  • 03 अदद खोखा कारतूस
  • 05 अदद जिंदा कारतूस
  • 01 अदद मोटरसाइकिल

अपराधिक इतिहास:
तीनों अभियुक्तों पर पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखना आदि शामिल हैं।

गिरफ्तारी टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक थाना सैदपुर मय टीम
  2. थानाध्यक्ष थाना खानपुर मय टीम

घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी खानपुर भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

TOP

You cannot copy content of this page