पूर्व शिवपुर थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित

वाराणसी -(काशीवार्ता)-पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक सत्यम तिवारी और उपनिरीक्षक न धनंजय कुमार यादव को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार तीनों पुलिसकर्मी कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरत रहे थे। थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं करते और दौड़ाते थे। शिकायतों को दर्ज नहीं करते थे और दर्ज भी करते तो उसे उसी हाल पर छोड़ देते थे। विवेचना में लापरवाही बरतते थे। सीपी की जांच में सामने आया कि बीते 31 मार्च 21 साल के युवक शशांग लापता हो गया। शशांग का भाई नितेश शिवपुर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा लेकिन उसकी नहीं सुनी गयी। हालांकि तीन अप्रैल को शिवपुर पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की लेकिन खोजबीन नहीं की। विवेचना कर रहे दो उपनिरीक्षक ने काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी। जबकि शशांग का भाई नितेश लगातर इनलोगों से अपने भाई को खोजने की गुहार लगाता रहा लेकिन उसे टरका दिया जाता था। इस मामले में पीड़ित
का भाई ने हाईकोर्ट में गुहार लगायी। कोर्ट की फटकार के बाद टीम गठित कर खोजबीन शुरु की लेकिन करीब तीन महीने बीतने के बाद भी शशांग का पता नहीं चला की वह कहां है। वहीं दूसरी तरफ गुमशुदा युवक के परिजनों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट ने परिजनों को समझाया।

TOP

You cannot copy content of this page