माइक्रोटेक कॉलेज के तीन छात्र-छात्राओं का 15 लाख के पैकेज में हुआ चयन

262 छात्र-छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में मिली नौकरी

वाराणसी। माइक्रोटेक कॉलेज में इन्दौर की बैलवे इन्फोटेक (साफ्टवेयर कम्पनी) ने मीनाक्षी गुप्ता, स्नेहा श्रीवास्तव, आयुष मिश्रा को 15 लाख के पैकेज पर जॉब ऑफर करने के साथ ही शिवम उपाध्याय को 9.5 लाख का पैकेज प्रदान किया। इसके अलावा 5 छात्रों को कम्पनी द्वारा श्रेया यादव, आनंद पांडे, स्वाति जयसवाल, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव लाख के औसत पैकेज पर चयनित किया। माइक्रोटेक कॉलेज के 604 छात्र-छात्राओं ने जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमे से 415 छात्र-छात्रों ने जीडी एवं पीआई इन्टरव्यू दिया, कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। सभी कम्पनियों के द्वारा औसतन चार राउण्ड का इन्टरव्यू लिया गया। इनमें से पहला पीपीटी के द्वारा दूसरा जीडी तीसरा टेक्निकल चौथा एचआर राउन्ड के द्वारा लिया गया। उक्त जानकारी माइकोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी के जनरल सेक्रेटरी नीरज राजहंस ने दी। कहा कि टैलेपरफोरमेन्स लखनऊ, नोयडा, अहमदाबाद, बेंगलौर, इन्दौर की कम्पनी में 3 से 5 लाख तक के सालाना पैकेज पर 9 छात्र/छात्राओं का चयन हुआ। स्मार्ट ब्रेन (एचसीएल) नोयडा की कम्पनी में 2.70 से 3 लाख तक के सालाना पैकेज पर 10 से अधिक छात्र छात्राओ का सेलेक्शन किया है। इमबैडेड सलूशन प्राइवेट लिमिटेड/आत्या सलूशन (हैदराबाद) कम्पनी में 3.6 लाख तक के सालाना पैकेज पर 5 छात्र छात्राओ का सेलेक्शन किया। जिन्हें पहले 6 माह के इंटर्नशिप से गुजरना होगा। मदर्सन (एसएन स्टॉफिंग सलूशन नोएडा, गुडगांव) की कम्पनी में 2.4 से 2.8 लाख तक के सालाना पैकेज पर 58 से अधिक छात्र/छात्राओ का, माधवी स्पायर (ओम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, दिल्ली एनसीआर, नोएडा एवं गुड़गांव) कम्पनी में 2 से 2.5 लाख तक के सालाना पैकेज पर 108 छात्र/छात्राओ का चयन हुआ। श्री नीरज ने बताया कि अक्टूबर माह में इटीम आइएनसी कम्पनी एवं लीडरेड सॉफ्टवेर कम्पनी में 3 लाख 7 तक के सालाना पैकेज प्रदान करने वाली कम्पनियों की हायरिंग प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

भारत ही नहीं पूरी दुनिया की मल्टीनेशनल कम्पनियों में कार्यरत हैं छात्र-छात्राएं

माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा छात्रों के जॉब के लिए कैंपस प्लेसमेन्ट ड्राइव समारोह-2024 का भव्य आयोजन संस्थान के हेड ऑफिस मलदहिया में किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिशासी निदेशक डॉ.पंकज राजहंस ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के समक्ष कई चुनौतियां हैं और चुनौतियों के बिना काम करने में आनंद नहीं मिलता। आज के दौर में हुनर दिखाने की अपार सम्भावनाएं है। आप अपने अंदर हुनर विकसित कीजिए, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि असफलता को भी स्वीकार करने की हिम्मत होनी चाहिए। माइक्रोटेक कॉलेज तकनीकी शिक्षा देने में अग्रणी रहा है और अपनी उपलब्धियों के बल पर ही कई पुरस्कार प्राप्त किया है। छात्रों के विकास में अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र अपने माता पिता और शिक्षण संस्था पर गौरव महसूस करें क्योंकि समाज में आपको प्रतिस्थापित करने में इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। डॉ.पंकज ने कहा कि माइक्रोटेक कॉलेज अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है और आज शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। आज का युग कंप्यूटर साइंस का है। यह क्षेत्र बहुत व्यापक है, आप अपने अंदर स्किल डेवलप करें ताकि आप में उद्यमिता विकसित हो और आप अपने स्टार्टअप के जरिये दूसरों को रोजगार दे सकें। कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का मतलब केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि अपनी कुशलता का विकास करना है ताकि इन्डस्ट्री में रोजगार मिल सके। माइक्रोटक कॉलेज की पहचान कॉलेज के छात्रों से ही है। आपकी तरक्की से ही हमारी और हमारे संस्थान की तरक्की संभव है। इस दौरान जय मंगल सिंह, स्नेहा, बृज मोहन श्रीवास्तव, दीक्षा सिंह, नीलोत्पाल डे, अमृता घोषाल, आदि की भूमिका सराहनीय रही तथा समारोह के समापन पे सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई एवं संस्थान के सभी कर्मचारियो को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन तथा ऑफर लेटर डिस्ट्रीब्यूशन संस्थान के महासचिव नीरज राजहंस व जिला पंजायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page