
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ इलाके में शनिवार देर रात एक अनियंत्रित कार हाई टेंशन के खंभे से जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने सिल्वर रंग की ब्रेजा कार (नंबर UP 65 DD 9273) को कब्जे में लेकर चौकी पहुंचाया। बताया जाता है कि कार कज्जाकपुरा से तेज रफ्तार में राजघाट की ओर जा रही थी, तभी चालक का नियंत्रण हट गया और वाहन खंभे से भिड़ गया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, चालक ने नशे का सेवन किया हुआ था।