फर्नीचर की दुकान में आग लगने से तीन लोग झुलसे : लाखों का सामान जलकर खाक, Varanasi के इस जगह की घटना

चोलापुर (वाराणसी) काशीवार्ता। अजगरा बाजार में फर्नीचर की दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई। दुकान में रखें फर्नीचर की सामग्री जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे फ्रिज, बेड, सोफा, आलमारी जलकर खाक हो गए।

गाजीपुर के मौधा का रहने वाले राजेश पाल की दुकान अजगरा में है। राजेश ने बताया कि दुकान के पीछे कूड़े का ढेर है, जिसमें सुबह 6.30 बजे किसी ने आग लगा दी। उसी की चिंगारी से दुकान के पर्दे में आग लगने से सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर दुकान के मैनेजर माया शंकर मौके पर पहुंचे। शटर खोलकर आसपास के लोगों की सहायता से आग बुझाया गया।

इस दौरान स्थानीय अजय, लक्ष्मण, और प्रदीप पाल भी झुलस गए। लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि दुकान के साथ-साथ मकान भी जल गया है।

TOP

You cannot copy content of this page