वाराणसी कमिश्नरेट की तीन बड़ी घटनाएं : किशोरी से दुष्कर्म में पकड़ा गया ई-रिक्शा चालक, पानी लेने में एक का सिर फटा, और…

वाराणसी(काशीवार्ता)। किशोरी से रेप करने के मामले में ई-रिक्शा चालक पकड़ा गया है। वहीं, ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक जख्मी हुआ है। हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुई मार में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घटनाएं वाराणसी कमिश्नरेट के आदमपुर, जैतपुरा और लोहता थाना क्षेत्रों की हैं।

किशोरी से दुष्कर्म में पकड़ा गया ई-रिक्शा चालक

आदमपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीया किशोरी को पड़ोसी ई-रिक्शा चालक ने दवा लाने के बहाने से घर बुलाया। उसके साथ अश्लील हरकत करने के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी परिजनों कें साथ थाने पहुंची। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कोनिया के रहने वाले ई-रिक्शा चालक को दो बेटे और एक बेटी है। पड़ोस में रहने वाले दूसरे ई-रिक्शा चालक बबलू ने पुलिस से शिकायत करने वाले ई-रिक्शा चालक की बेटी को शनिवार की रात दवा लाने के बहाने से घर बुलाया। दुष्कर्म करने के साथ अश्लील हरकत किया। इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर धारा 376 के तहत मुकदमा कायम किया गया है।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल

नक्खीघाट रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से घायल युवक को मंडलीय अस्पताल लाया गया। जैतपुरा के नक्खीघाट निवासी मनोज (22) बीती देर रात रेलवे लाइन पर गया था। वह रेलवे लाइन पार करते समय उधर से गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया।

हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुई मार में एक गंभीर

लोहता थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव में कल शाम हैंडपंप पर पानी भरने के दौरान दो पक्षों में बहस हो गई। समझाने पहुंचे गांव के राजकुमार (42) पर हमलावरों ने हसुआ और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तहरीर लेकर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों में नाम जानवर, बब्लू, शहबान, संतोष, दशहरी, अंशु व किशन के खिलाफ धारा 147, 323, 324, 307, 504, 506 और 427 के तहत मुकदमा कायम करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।

TOP

You cannot copy content of this page