गोपीगंज में डीजल चोरी के दौरान मुठभेड़: तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार, एक घायल

भदोही जिले के थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत सेमराघ घाट रोड, जगदीशपुर के पास 20 जून 2025 को पुलिस ने डीजल चोरी के प्रयास में लगे अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्यों को रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, थाना गोपीगंज पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सफारी वाहन से डीजल चोरी करते हुए पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस द्वारा रोकने पर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त प्रेमचन्द्र साहू पुत्र स्व. भैरव प्रसाद निवासी सिकंदरपुर बजहा, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी को बाएं पैर में गोली लग गई।

इसके साथ ही पुलिस ने मौके से सुधीर दूबे पुत्र दयाशंकर दूबे (सिकंदरपुर बजहा, कोखराज, कौशाम्बी) और नवी उर्फ नूर पुत्र नूर इस्लाम (निवासी छोटा लालपुर, थाना कैंट, वाराणसी) को भी गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो अभियुक्त साहिल यादव उर्फ रजनीश यादव और कल्लू पासी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

मौके से पुलिस ने एक सफारी वाहन, 09 गैलन डीजल, एक नाजायज तमंचा (.315 बोर) और एक खोखा कारतूस बरामद किया। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और फील्ड यूनिट के साथ विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अब फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।

TOP

You cannot copy content of this page