
आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया पलंग शहीद मे सोमवार की देर रात्रि गाली गलौज के दौरान हुई मारपीट मे तीन युवकों गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको इलाज हेतू मण्डलीय हॉस्पिटल कबीर चौरा मे भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलो मे असलम शेख 32 वर्ष जाहिर शेख 30 एलीना 31 वर्ष निवासी पलंग शहीद रहने वाले बताये जा रहे है इनका वही के रहने वाले फारूक से किसी बात को लेकर कहाँ सूनी औऱ गाली गलौज हो गया जिसपर वह आधा दर्जन लोगो के साथ आया औऱ इन लोगो पर हमला कर दिया औऱ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया परिजनो ने बताया की जब हम लोग घायलो को लेकर आदमपुर थाने पहुचे तो वहां मौजूद पुलिस कर्मीयों ने इनको हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी
