मारपीट कर महिला समेत तीन को किया घायल, दो पर मुकदमा

मिर्जामुराद। क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी महेन्द्र कुमार बिन्द ने शनिवार की सुबह मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर बताया कि सुबह ही गांव के शंकर व द्वारिका द्वारा बिना किसी कारण के भद्दी-भद्दी गाली गलौज दिया जा रहा था जब परिवार के सदस्य गाली देने से मना किया तो जान से मारने की नियत से विपक्षीय लोहे का रम्मा व लाठी लेकर बुरी तरह से मारपीट मेरी पत्नी उर्मिला देवी व पुत्री सविता देवी को घायल कर दिया बीच बचाव करने जब में पहुंचा तो मुझे भी मारपीट घायल कर दिया।घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचकर शंकर व द्वारिका बिन्द के खिलाफ तहरीर दिया।मिर्जामुराद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल मुआयना हेतु भेज दी।लोहे के रम्मा के हमले से उर्मिला देवी को सिर व चेहरे पर गम्भीर चोटे आई है।मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page