⁩ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में तीन सौ लोगों की आंखों की जांच

40 मरीजों में मिली मोतियाबिंद की समस्या, अगले सप्ताह होगा निःशुल्क ऑपरेशन

वाराणसी (काशीवार्ता)। चोलापुर में रविवार, 9 फरवरी को पूर्वांचल नेत्रालय एवं रेटिना केयर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अस्पताल के प्रबंधक बृजेश पाण्डेय और ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल ने किया। शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की गई और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाएं वितरित की गईं। अस्पताल के प्रबंधक बृजेश पाण्डेय ने बताया कि शिविर में लगभग 3 सौ लोगों के आंखों की जांच की गई, जिनमें 40 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इन मरीजों का अगले सप्ताह निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान अवनीश सिंह, मुन्ना, अखिलेश यादव, संजय, गोल्डी सोनकर, नरसिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page