कार्यशाला पुरस्कार में पुरस्कृत हुए कई प्रतिभागी
वाराणसी (काशीवार्ता)। ऋषिव वैदिक अनुसंधान, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र द्वारा भारतीय संस्कृति एवं योग विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुर में समोन्न हुआ। स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप से विकसित एवं सशक्त राष्ट्र बनाने के योगदान के प्रति संकल्पित-समर्पित प्रमुख सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था नव भारत निर्माण समिति द्वारा पूर्वांचल के वाराणसी समेत 16 जनपदों के 12-22 आयु वर्ग पर केंद्रित ‘इन्हें पंख दें’ के अंतर्गत आयोजित ‘भारतीय संस्कृति एवं योग’ विषय पर आयोजित त्रिदिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि वाराणसी परिक्षेत्र के डाक विभाग के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि वाराणसी मंडल के मुख्य कोषाधिकारी गोविंद सिंह, अंतराष्ट्रीय चित्रकार एस.प्रणाम सिंह रहे। पुरस्कार समारोह में कर्नल संदीप शर्मा, धवल प्रकाश की उपस्थिति रही। पूजा सिंह चौहान , पलक प्रजापति, पलक कुमारी, संतोषी वर्मा, सचिन सेठ, स्नेहा वर्मा, रोशनी वर्मा, मानसी पांडेय, अर्चिता, महिमा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। नव भारत निर्माण समिति के सचिव बृजेश सिंह, आर्ट क्यूरेटर, राजेश सिंह, डाॅ अपर्णा, डाॅ.गीतिका, शालिनी, मुकेश सिंह, सतीश वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, योग प्रशिक्षक प्रणव पाण्डेय, कमलदीप, ममता की भागीदारी रही।