
वाराणसी।
थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र में निष्ठा मैरिज लॉन में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है। पुलिस ने 27 दिसंबर को गोईठहाँ रिंग रोड के पास से तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण और मोबाइल बरामद किए। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। बताते चलें कि 10 दिसंबर को शादी समारोह के दौरान मैरिज लॉन के मंडप से ट्रॉली बैग में रखे गहने और अन्य सामान चोरी हो गए थे। वादी द्वारा लिखित शिकायत पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से तीन अभियुक्तों—जैकी सिंह (27), कालू सिंह पुत्र भगत सिंह (19), और कालू सिंह पुत्र मिश्रीलाल (50)—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शादी समारोहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सोने के गहने (हार, कंगन, झुमके, मंगलसूत्र आदि), चांदी के आभूषण (पायल, मीना आदि), और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस घटना का खुलासा किया। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने टीम को ₹25,000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक कालू सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।