सूरज बड़जात्या बेहतरीन पारिवारिक, साफ-सुथरी और म्यूजिकल फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी अधिकतर फिल्मों में सुपरस्टार सलमान खान नजर आते हैं। फैंस को दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद आती है। खास बात ये है कि इन फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम ‘प्रेम’ रहता है, जो लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में दर्शक ‘प्रेम’ पर भरपूर प्यार लुटाते नजर आए।
अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सूरज के नए प्रोजेक्ट में ‘प्रेम’ के किरदार को सलमान नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन निभाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले सूरज ने ‘प्रेम की शादी’ फिल्म का ऐलान किया था लेकिन तब सलमान ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। ऐसे में मेकर्स ने अब कार्तिक को अप्रोच किया है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है।
सूरज को कार्तिक एक दम परफेक्ट लग रहे हैं। उन्हें ऐसे हीरो की तलाश है जो स्क्रीन पर मासूम दिखे और कार्तिक उसमें फिट बैठते हैं। फिल्म मॉडर्न पीरियड में सिंगल फैमिली पर आधारित होगी। कार्तिक अभी ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 14 जून को रिलीज होगी।
‘राजनीति’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान कैटरीना कैफ ने छू लिए थे मनोज बाजपेयी के पैर
आज से 14 साल पहले 4 जून 2010 को सिनेमाघरों में ‘राजनीति’ फिल्म रिलीज हुई थी। मल्टी स्टारर इस फिल्म में कई बड़े-बड़े चेहरे देखने को मिले थे। फिल्म उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक थी। इसमें रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी और नाना पाटेकर जैसे स्टार थे। कैटरीना को तब फिल्मी दुनिया का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं था। हालांकि उन्होंने फिल्म में अपने काम से सभी को काफी प्रभावित किया था।
जब इस फिल्म का प्रीमियर हुआ, तब कुछ ऐसा हुआ कि मनोज काफी शर्मिंदा हो गए थे। दरअसल कैटरीना ने मनोज के पैर छू लिए थे। फिल्म में मनोज की तगड़ी एक्टिंग थी। उनका डायलॉग ‘करारा जवाब मिलेगा’ खूब लोकप्रिय हुआ। जब फिल्म का प्रीमियर रखा गया, तब कैटरीना को मनोज का काम इस कदर पसंद आया कि उन्होंने सम्मान में उनके पैर छू लिए।
हालांकि इससे मनोज को शर्मिंदगी महसूस हुई। मनोज ने टीवी पर ‘आप की अदालत’ कार्यक्रम के दौरान यह खुलासा किया था। मनोज ने बताया कि कैटरीना ने तो मिट्टी पलीद कर दी, पूरे मीडिया के सामने उन्होंने पैर छुआ। फिल्म देखने के बाद ये उनका सम्मान देने का तरीका था। जब कैटरीना ने मेरे पैर छुए तो मुझे एक बूढ़े आदमी जैसा महसूस हुआ।