
वाराणसी। स्मार्ट सिटी बनाने के दावों के बीच जैतपुरा का छमुहानी क्षेत्र बदहाल स्थिति से जूझ रहा है। टूटी सड़कों पर ओवरफ्लो करता सीवर और फैला गंदा पानी न केवल राहगीरों को परेशान कर रहा है, बल्कि बीमारियों को भी न्योता दे रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हफ्तों से सीवर लाइन जाम होने के कारण बदबूदार पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसमें गिरकर पैदल चलने वाले और बाइक सवार अक्सर घायल हो जाते हैं।
पावरलूम मार्केट और घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में गंदगी से दुकानदारों का कारोबार ठप पड़ गया है। ग्राहक आना बंद कर चुके हैं और सामान न बिकने से दुकानदारों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। महिलाओं और बच्चों को भी रोजाना इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।
दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की, मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि दुर्गंध और गंदगी से जीना दूभर हो गया है। अब सवाल उठता है कि प्रशासन आखिर कब जागेगा और चौमुहानी की इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान करेगा।