बारह करोड़ रुपया गृहकर जमा किया भवन स्वामियों ने
वाराणसी(काशीवार्ता) ।नगर निगम, वाराणसी द्वारा नगर के भवन स्वामियों को दिनांक-21 जुलाई, 2024 से गृहकर जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट 30 सितम्बर तक दी जा रही है, जिसके अन्तर्गत भवन स्वामियों के द्वारा अपने भवन का गृहकर जमा कर दिये जा रहे छूट का लाभ उठाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा यह छूट 21 जूलाई से 30 सितम्बर, 2024 तक दी जा रही है। तैंतीस हजार भवन स्वामियों के द्वारा 11 अगस्त तक दिये जा रहे छूट का लाभ उठाते हुये अपना गृहकर जमा किया गया, जिसमें बारह करोड़ रुपये गृहकर के मद में जमा की गयी है। आदमपुर जोन के अन्तर्गत 4900 भवन स्वामियों ने रु0 81.62 लाख, भेलूपुर जोन के अन्तर्गत 8572 भवन स्वामियों ने रु0 2.74 करोड़, दशाश्वमेध जोन में 6462 भवन स्वामियों ने रु0 3.31 करोड़, कोतवाली जोन में 3142 भवन स्वामियों ने रु0 1.35 करोड़, वरूणापार जोन में 9812 भवन स्वामियों ने रु0 3.85 करोड़ तथा रामनगर जोन में 112 भवन स्वामियों ने रु0 1.39 लाख की धनराशि गृहकर के मद में जमा की गयी है। नगर निगम, वाराणसी के द्वारा भवन स्वामियों की सुविधा के लिये आनलाईन व्यवस्था की गयी है, जिससे कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर नगर निगम, वाराणसी के वेबसाइट www.nnvns.org.on पर जाकर घर बैठे अपना गृहकर जमा कर सकता है। नगर आयुक्त के द्वारा भवन स्वामियों से अपील की गयी है कि वे अपने भवन का गृहकर शीघ्र जमा कर नगर निगम द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठायें।