वाराणसी, काशीवार्ता । भीषण गर्मी के चलते दाह संस्कार करने का सिलसिला इन दिनों बढ़ गया है । इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के लिए आने वाले लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।
मणिकर्णिका घाट पर शवों की कतार लग रही है। बता दें कि गुरुवार की मध्य रात्रि में मणिकर्णिका घाट पर 300 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया। शवों की संख्या बढ़ाने के चलते घाट पर काफी भीड़ देखने को मिली। घाट से लेकर गलियों तक शवयात्री मौजूद रहे। मणिकर्णिका घाट पर रहने वाले लोगों का कहना है कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में लोग मणिकर्णिका घाट पर पहुंच रहे हैं। शवदाह करने वालों की भीड़ अचानक बढ़ने से घाट पर लड़कियों और अन्य सामानों की किल्लत भी बढ़ रही है।
वहीँ मसान नाथ सेवा समिति के लोगों का कहना है कि गुरुवार रात में भीड़ अधिक होने के चलते कुछ लोगों को हरिशचंद्र घाट पर शवदाह करने के लिए भेजना पड़ा। शुक्रवार को शवदाह करने के लिए आने वाले लोगों की संख्या कम नहीं हुई। गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी नजारा देखने को मिला।
मणिकर्णिका घाट की तरफ जाने वाली गली में दुकान करने वाले राकेश ने बताया कि हर एक से 2 मिनट में एक डेड बॉडी जा रही है। कोरोना काल के समय ही ऐसा देखा गया था। जबकि सामान्य दिनों में वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर 50 से 60 शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है।
गर्मी के कारण लोगों की हो रही मौत: कहा जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण ही लोगों की मौत हो रही है। हालांकि मरने वाले में कुछ बीमार लोग भी शामिल हैं। घाट पर मौजूद लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते ही लोगों की मौत हो रही है लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।