
विरोध मार्च में सभी व्यापारिक संगठन होंगे शामिल
वाराणसी (काशीवार्ता)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में वाराणसी के सभी व्यापारिक संगठनों ने 22 अगस्त को व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं बंद रखने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक में वाराणसी की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 22 अगस्त की शाम 4 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापारियों को नगर निगम रुद्राक्ष सेंटर पर पहुंचने का आह्वान किया है। सभी व्यापारिक संगठनों से अनुरोध किया है कि हिंदुओं पर हो रहे जघन्य अत्याचार के विरोध में सभी व्यापारी अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से डटकर दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद करने हेतु अपनी पूरी ताकत लगावें एवं शाम 4 नगर निगम स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा पहुंचें। आज की वर्चुअल बैठक का संयोजन वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने की एवं अध्यक्षता नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू ने एवं संचालन महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने किया। वर्चुअल बैठक में नटीनियादाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष शरद वर्मा, राधेश्याम गौड़, सोनिया सिद्धगिरी बाग व्यापार मंडल से मनीष यादव,अनिल सोनकर, अरविंद जायसवाल, सिगरा महमूरगंज व्यापार मंडल से सौरभ मुन्ना, सिंधु सोनकर, सुधीर जायसवाल, मनोज सोनकर, चितईपुर अवलेशपुर व्यापार मंडल से राकेश मिड्ढा, नंदकिशोर अरोड़ा, माधोपुर सिगरा व्यापार मंडल से दीपक गुप्ता, छोटेलाल कन्नौजिया, विशेश्वरगंज भैरवनाथ व्यापार मंडल से ओम अग्रवाल, अलखनाथ गोस्वामी, राजातालाब व्यापार संघ से दिलीप सोनकर, भोपापुर व्यापार मंडल से सचिन गुप्ता, बीज एवं कीटनाशक व्यापार मंडल से सोभनाथ मौर्य, वाराणसी टेंट एसोसिएशन से मनोज रावत, रोहित पाठक, नदेसर मिंट हाउस व्यापार मंडल से लियाकत अली, जवाहर नगर व्यापार मंडल से सुशील गुप्ता, जवाहर जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, इंग्लिशिया लाईन मलदहिया व्यापार मंडल से अनिल सिंह, वाराणसी होटल एसोसिएशन से शैलेश त्रिवेदी, रुपेश चौरसिया, मालवीय मार्केट व्यापार मंडल मैदागिन से अभिषेक केसरी, काशी ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से मदन मोहन, कपिल, उत्कर्ष सिंह, अर्दली बाजार व्यापार मंडल से मनोज दुबे, जितेंद्र लालवानी, दशाश्वमेध व्यापार मंडल से घनश्याम जायसवाल, अखिल भारतीय अग्रहरि समाज से अशोक अग्रहरि, पीली कोठी व्यापार मंडल से छोटे लाल जायसवाल, वरुणा क्षेत्र व्यापार मंडल से संजय बनर्जी, मणिकर्णिका एवं चौक व्यापार मंडल से विभूति नारायण सिंह, गुलशन कपूर, प्रभात मिश्रा, दवा विक्रेता समिति से शैलेंद्र सिंह, वाराणसी नगर युवा व्यापार मंडल से राजेश श्रीवास्तव, सुजीत मौर्य व निक्की ने सहभागिता किया एवं अपने विचार व्यक्त किए। वर्चुअल बैठक का संयोजन संयोजक राजेश त्रिवेदी व मीडिया प्रभारी राधेश्याम गोंड ने किया।