शादी के दौरान लान में हुई लाखो की चोरी ,लड़की पक्ष ने लान संचालक पर लगाया आरोप

वाराणसी लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत लालपुर गोईठहा के पास निष्ठा लान एंड बैंक्वेट में शादी के दौरान सूटकेस में रखे सोने व चाँदी के जेवर चोर मंडप से लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार नेवादा जिला के रहने वाले संजय जी (लड़की पक्ष)और प्रमोद जी (लड़का पक्ष) अपने बच्चों की शादी 9 दिशम्बर को निष्ठा लान से कर रहे थे उनका कहना था कि लान संचालक की मिली भगत से मेरे 20 लाख रुपये से अधिक के गहने मंडप से गायब हो गए। शादी कार्यक्रम चल रहे थे रात्रि 2.30 बजे जब सामान देने की बारी आई तो लोगो ने पाया समान रखा सूटकेस गायब था हल्ला होने के बाद जब सीसीटीवी देखा गया तो एक संदिग्ध अपने आप को चादर से लपेटे बाहर जाते दिखाई दिया।सुबह मौके पर पहुचे वरूणा जोन के आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर परिवार वालो को ढाढस दे जांच के लिए अपनी एक टीम लगाई।
लड़की पक्ष के तरफ से लान संचालक के खिलाप तहरीर देने की बात की जा रही थी देखा जाय तो लान में काफी खामियां है पूरे लान में दो गेट है लेकिन कैमरे केवल मुख्य द्वार पर लगे है ।पूरे लान में 23 कैमरे है लेकिन सिर्फ 2 कैमरे ही काम कर रहे है। इतने बड़े लान में सुरक्षा के लिए केवल 2 ही बाउंसर रखे गए है लड़की पक्ष की माने तो वो भी दिखाई नही दे रहे थे। सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध की पुलिस टीम कर रही तलाश।

TOP

You cannot copy content of this page