काशी जोन में बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों का बदलाव हुआ है। 11 दारोगा समेत 15 पुलिसकर्मी इधर से उधर हुए

वाराणसी -चौकी प्रभारी शीतलाघाट रहे घनश्याम मिश्रा भेलूपुर थाना भेजे गये, चौकी प्रभारी लहुराबीर रहे अरूण कुमार लंका थाना भेजे गये, कृष्णदेव उपाध्याय चितईपुर से चौकी प्रभारी शीतलाघाट बनाया गया। धीरज कुमार सिंह को लक्सा से लंका थाना भेजा गया और लक्सा थाना पर ही रहे पवन कुमार को भी लंका थाना भेजा गया। अतहर अली को चौकी प्रभारी लहुराबीर बनाया गया। विवेक शुक्ला कोतवाली से हल्का प्रभारी सामने घाट बनाया गया। सुधाकर राय और मोहम्मद अहमद को चितईपुर से लक्सा भेजा गया। इंद्रकांत मिश्रा को सिगरा। संजय पांडेय को हेड मोहर्रिर भेलूपुर को थाना चौक भेजा गया। जबकि मुख्य आरक्षी अरूण प्रजापति थाना सिगरा से दशाश्वमेध, सुभाष चंद्र शुक्ला को लक्सा से हेड मुहर्रिर भेलूपर, जय सिंह को दशाश्वमेध से सिगरा और कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह को दशाश्वमेध से सिगरा भेजा गया।

TOP

You cannot copy content of this page