फल की दुकान में हजारों की चोरी

वाराणसी – (काशीवार्ता) रोहनिया थाना क्षेत्र जयप्रकाश गुप्ता का रोहनिया गांधी चौराहे पर फल की दुकान है व गांधी चौराहे से थोड़ी दूर पर गोदाम है जहां पर तीन दिनों से नहीं गए थे बुधवार की रात्रि में दुकान बंद होने से पहले जयप्रकाश को सूचना मिली कि उनका दीवाल तोड़कर उसमें रखे फलों को कोई अंधेरे का फायदा उठाकर चुरा रहा है सूचना पर पहुंचे जयप्रकाश ने देखा और शोर मचाया तो ज्ञात हुआ कि उसके ही गोदाम के पड़ोसी किशन पटेल नागेंद्र पटेल व दो अज्ञात लोग दीवाल में लगे सेंध से निकलकर बाहर आए जिस पर किशन व नागेंद्र को लोगों ने पकड़ा तो गाली गलौज व मारपीट कर धमकी देते हुए भाग निकला पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत रोहनिया थाने पर की है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

TOP

You cannot copy content of this page