
वाराणसी। रोहनिया थाना पुलिस ने बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पड़ोसी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपये कीमत के चोरी हुए आभूषण और घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को वादी ने तहरीर दी थी कि वह अपने परिवार के साथ पुणे गया था। 17 नवंबर को पड़ोसी अक्षय कुमार श्रीवास्तव ने चोरी की सूचना दी। 19 नवंबर को लौटने पर घर का ताला टूटा मिला और आलमारी से जेवरात व करीब 30 हजार रुपये नकद गायब थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्हें परिवार के बाहर होने की जानकारी थी। 14 नवंबर की रात अक्षय अपने छत के रास्ते पड़ोसी के घर में घुसा, ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी की। बाद में कुछ जेवरात ट्रक चालकों को बेच दिए गए। शक से बचने के लिए अक्षय ने झूठी कहानी भी रची।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को 16 जनवरी 2026 को मोहनसराय अंडरपास से गिरफ्तार किया। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
