बन्द मकान से लाखों की चोरी

वाराणसी। सारनाथ के सिंहपुर में अरिहंद नगर कालोनी में बीती रात चोरों ने बन्द मकान से लाखों रुपये के आभूषण व नकदी ले गए।सुबह फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया।
बताया जाता है की मूलरूप से दुल्हापुर गाजीपुर के रहने वाले रामाश्रय यादव सारनाथ के सिंहपुर में अरिहंद नगर कालोनी में मकान बनवा कर परिवार सहित रहते है। ये चहनीया स्वस्थ विभाग में लैब टेकिनीशियन के पद पर तैनात है। वे अपने परिवार के साथ 17 दिसम्बर को जम्बू वैष्णो देवी धाम दर्शन करने गए है। इस बीच खाली मकान देख कर चोरों ने रात में मकान के उत्तर दिशा की तरफ से बाउंड्री फांद कर अंदर धूस चार कमरे का दरवाजा का ताला तोड़ कर आलमारी चाड कर उसमें रखा सोने की चेन,मंगलसूत्र,सोने का तीन लाकेट, चार जोड़ी पायल लगभग तीन लाख के आभूषण व 40 हजार रुपया नकद ले कर चले गए। जब सुबह इनके रिश्तेदार अशोक यादव ने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है तो अंदर गए तो सभी कमरे में समान बिखरा था। उसके बाद चोरी की सूचना फोन द्वारा रामाश्रय यादव को दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच कर जांच की।

TOP

You cannot copy content of this page