किसानों के लिए 2014 से शुरू हुए प्रयास को मॉडल मान रही दुनिया: सीएम योगी

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों का सम्मान
पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर ‘किसान सम्मान दिवस’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और एफपीओ को सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि चौधरी साहब का विचार था कि जब तक किसान समृद्ध नहीं होगा, देश समृद्ध नहीं हो सकता। इसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 से किसानों के उत्थान के लिए व्यापक प्रयास हो रहे हैं, जिन्हें आज पूरी दुनिया मॉडल मान रही है।

कृषक उपहार योजना के तहत 11 किसानों को दिए ट्रैक्टर
लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और ‘कृषक उपहार योजना’ के तहत 11 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। साथ ही, उन्होंने इन प्रयासों को किसानों की समृद्धि का महत्वपूर्ण कदम बताया।

किसानों के मुद्दे पर चौधरी साहब का योगदान
सीएम योगी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के मुद्दे पर हमेशा संघर्ष किया। उनके विचारों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, और कृषि सिंचाई योजना जैसी कई पहल की हैं।

गन्ना किसानों को मिला रिकॉर्ड भुगतान
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1996-2017 के 22 वर्षों में गन्ना किसानों को कुल 95,000 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था, जबकि 2017 के बाद से अब तक 2.61 लाख करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में भेजे गए हैं।

सिंचाई और बिजली में सुधार
डबल इंजन सरकार ने 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा दी है। 14 लाख निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

किसानों की प्रेरणादायक सफलता
कार्यक्रम में सीएम ने गोरखपुर के श्याम दुलारे यादव (79 कुंतल गेहूं), रायबरेली के फूलचंद (44.12 कुंतल गेहूं) और पीलीभीत के नंदलाल (90.20 कुंतल धान) जैसे किसानों की सफलता की कहानियां साझा कीं।

विषमुक्त खेती को दिया बढ़ावा
सीएम ने प्राकृतिक खेती की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में सवा लाख एकड़ में प्राकृतिक खेती हो रही है, जिससे लागत कम और लाभ अधिक हो रहा है। उन्होंने किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण लेने की सलाह दी।

सम्मानित हुए किसान और अधिकारी
गेहूं उत्पादन में श्याम दुलारे यादव, धान के लिए नंदलाल, और सरसों के लिए राजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया। मधुमक्खी पालन के लिए लखनऊ की राजकुमारी और प्राकृतिक खेती के लिए मीरजापुर के योगेंद्र कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की मेहनत देश के विकास की नींव है और उनके पुरुषार्थ से ही कृषि घाटे का सौदा नहीं, बल्कि लाभ का क्षेत्र बनेगा।

TOP

You cannot copy content of this page