24 घंटे में मोबाइल बरामद कर सौंपा, महिला ने मंडुवाडीह पुलिस का जताया आभार

मंडुवाडीह। ग्राम बड़हलगंज, थाना बड़हलगंज, गोरखपुर निवासी एंजेलिना पत्नी राजकिशोर लाल अपने भाई नरेंद्र कुमार (पुत्र ग्लैडविन डेनियल), निवासी नकाइन, दफ़लपुर थाना रोहनिया, वाराणसी के घर घूमने आई थीं।
दिनांक 17 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 6 बजे वह अपनी भाभी के साथ बरेका स्थित गुमटी मार्केट में शॉपिंग करने गई थीं। इस दौरान उनका वीवो V40 मोबाइल फोन पर्स से कहीं रास्ते में गिर गया।
घटना की सूचना उन्होंने तत्काल बीएलडब्ल्यू पुलिस चौकी पर दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार (साइबर प्रभारी) ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर मोबाइल फोन बरामद कर सकुशल आवेदिका को सुपुर्द कर दिया।

महिला ने बीएलडब्ल्यू पुलिस बल, थाना मंडुवाडीह वाराणसी की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

TOP

You cannot copy content of this page