
जांच में नायब मोहर्रिर की संलिप्तता, निलंबित
वाराणसी (काशीवार्ता)। एक महिला ने अपने सास, श्वसुर और पति को मृत दिखाकर मकान अपने नाम कराने की कोशिश की। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जांच में गड़बड़ी पकड़ी और नायब मोहर्रिर को निलंबित कर दिया। साथ ही अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निर्णय देने वाले कर अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी और निलंबन के लिए शासन को पत्र भेजा। फर्जी दस्तावेज पेश कर मकान को अपने नाम कराने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर के लिए जोनल अधिकारी वरुणापार को आदेश दिया है। नगर आयुक्त के अनुसार भवन संख्या-एस0 3/12 व 3/14 मोहल्ला डिठोरी महाल, अर्दली बाजार का फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसके आधार पर नाम चढ़ाने के आरोप में कर अधीक्षक मुन्ना राम को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए निलंबन की संस्तुति पत्र शासन को भेजने के साथ ही अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया।
संलिप्तता के आरोप में तत्कालीन क्षेत्रीय कर निरीक्षक, द्वितीय श्रेणी कुंवर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विनोद कुमार सिंह ने नगर आयुक्त को लिखित प्रार्थनापत्र देते हुए आरोप लगाया है कि अर्पणा सिंह ने जोनल कार्यालय वरुणापार में श्वसुर प्रमोद कुमार सिंह, सास राजकुमारी सिंह व पति मनीष सिंह को मृत दिखाकर मकान पर अपना नाम चढ़ाने के लिए आवेदन किया था। जिस पर नगर निगम ने कार्यवाही कर अर्पणा सिंह के नाम मकान कर दिया गया। जांच में पाया गया कि अर्पणा ने कूटरचित मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा कर पेश किया है और नामांतरण के लिए अन्य अभिलेख भी फर्जी लगाए हैं।