सर्राफा दुकान से 6 लाख के जेवरात ले उड़े उचक्के,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के धानापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित एक आभूषण की दुकान से उचक्कों ने बुधवार अपराह्न लाखों का माल उड़ा दिया और फरार हो गए। भुक्तभोगी स्वर्णकार ने इसकी लिखित तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी दुकानदार बोधन सेठ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि धानापुर कस्बा में उनकी आभूषण की दुकान है। बुधवार की शाम लगभग पांच बजे दो लोग ग्राहक बनकर उनकी दुकान में आए। एक ने हेलमेट लगाया था। वहीं दूसरा टोपी लगाया था। दोनों ने सोने की अंगूठी और लाकेट मांगा। दुकानदार ने आभूषणों से भरा स्टील का डिब्बा उन्हें पकड़ा दिया। इसी बीच एक युवक उनके केबिन में घुसने की कोशिश करने लगा। दुकानदार ने मना किया। जिसके बाद दोनों ने उन्हें बातों में उलझाए रखा। तभी न जाने क्या हुआ कि दुकानदार होशोहवास खो बैठा। इसी बीच आभूषणों से भरा डिब्बा लेकर दोनों रामलीला चबूतरे के पास खड़ी अपनी बाइक से फरार हो गए। दुकानदार को 10 मिनट बाद इसका आभास हुआ। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशान्त सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उचक्के की तस्वीर आई है जांच की जा रही है जल्द ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं दुकानदार ने बताया कि डिब्बे में सोने के लगभग 6 लाख रुपये के आभूषण रखे थे।

TOP

You cannot copy content of this page