काशी विद्यापीठ के कुलपति आनन्द कुमार त्यागी का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा, नेपाल के डिप्टी PM पहुंचे विद्यापीठ

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ गया है। काशी विद्यापीठ की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक उन्हें सेवा विस्तार दिया है। कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम बोबडे ने शनिवार को यह आदेश विश्वविद्यालय को भेज दिया। कुलपति प्रो. त्यागी ने सेवा विस्तार बढ़ने की पुष्टि की। प्रो. त्यागी का कार्यकाल 22 जून को समाप्त हो रहा था।

वहीं नेपाल के डिप्टी पीएम नारायण काजी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे । संयुक्त रूप से आयोजित इस सम्मेलन को भारत-नेपाल के बीच बौद्धिक सेतु करार दिया तथा सम्मेलन के सह आयोजक गुरू विद्यापीठ के प्रयत्नों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के सम्बन्ध बहुमुखी हैं। दोनों देशों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहभागी संबंधों का होना हमारे लिए फायदेमंद है।

दोनों देशों की जनता के पारस्परिक जुड़ाव तथा रिश्तों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि ये रिश्ते सदियों पुराने हैं। दोनों देशों की खुली सीमाएं इन रिश्तों को अनूठा बनाती हैं। हमारे धार्मिक विश्वास व सांस्कृतिक परंपराएं एक हैं तथा ज्ञान के क्षेत्र में भी हम मिलकर उन्नति के नये सोपान गढ़ सकते हैं।

TOP

You cannot copy content of this page