
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ भागने की चाहत में अपने ही दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के रुड़काली गांव की है, जहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी जुनैद से मिलन की राह में सबसे बड़ी रुकावट – अपने बच्चों को ही खत्म कर डाला।
घटना उस वक्त उजागर हुई जब मुस्कान ने अपने बच्चों – 5 वर्षीय अरहान और 1 वर्षीय इनाया – के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को दी। मुस्कान ने बताया कि वह बच्चों के साथ घर में सो रही थी। तभी चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम कर रहे उसके पति वसीम का फोन आया। वसीम ने बच्चों के हालचाल पूछे, जिसके बाद मुस्कान ने जब बच्चों को उठाने की कोशिश की, तो दोनों अचेत मिले। वह तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शुरुआती जांच में बच्चों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले और ना ही घर में जबरन घुसने का कोई संकेत था, जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मां मुस्कान से सख्ती से पूछताछ शुरू की। जब पुलिस ने गहराई से मामले की तह तक जाने का प्रयास किया, तो हकीकत सामने आते ही सब सन्न रह गए।
पूछताछ में मुस्कान ने कबूल किया कि वह पास के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी जुनैद से कई वर्षों से प्रेम संबंध में थी। वह जुनैद के साथ घर से भागना चाहती थी, लेकिन उसके दोनों बच्चे इस राह में रुकावट बन रहे थे। इसी वजह से उसने नाश्ते में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने बच्चों को खिला दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसके प्रेमी जुनैद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर उस अंधे प्रेम की बर्बरता को उजागर कर दिया है, जिसमें रिश्तों की कोई कीमत नहीं रह जाती। एक मां, जिसे अपने बच्चों के लिए ममता और सुरक्षा की मूरत माना जाता है, वही अगर कातिल बन जाए, तो यह समाज के लिए बेहद चिंता का विषय बन जाता है।
मेरठ की मुस्कान द्वारा पति की हत्या और शव को ड्रम में छिपाने की घटना के बाद अब मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने भी प्रेम की अंधी दौड़ में ऐसा जघन्य अपराध किया है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस इस मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है और जल्द ही प्रेमी जुनैद को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी है।