छीनी दो थानों की थानेदारी, क्राइम मीटिंग में सीपी तल्ख तेवर में दिखे

एडिशनल सीपी के नेतृत्व एसआईटी गठित,चौबेपुर मारपीट प्रकरण की निष्पक्ष जांच

वाराणसी -(काशीवार्ता)- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने चोलापुर और चौबेपुर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। दोनों थाना प्रभारी काम के प्रति लापरवाही और निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे थे वहीं कुछ अन्य भी शिकायतें दोनों प्रभारियों की सीपी के पास पहुंची थी। शुक्रवार को सीपी मातहतों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे। बताया गया कि मीटिंग में सीपी तल्ख दिखे और कमिश्नरेट पुलिस के सभी थानेदारों को कार्यशैली में नसीहत काम ऐसा करें कि शिकायतकर्ता को मुख्यालय तक ना आना पड़े बदलाव लाने को कहा। जनशिकायतों को गंभीरता से लेने और निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही ये भी कहा कि थाना प्रभारी को हर माह होने वाली अपराध समीक्षा में बताना होगा कि थाना प्रभारी पद पर बने रहने का आधार शिकायतकर्ताओं को जिला मुख्यालय तक न आना पड़े, यह प्राथमिकता हो। कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि रात्रि अधिकारी रविवार व सोमवार को विशेष सतर्कता बरतें, थाना प्रभारी रात्रि अधिकारी को ब्रीफ करेंगे। अपहरण जैसे मामलों में चौबेपुर प्रकरण की होगी निष्पक्ष जांच हो ।सीपी मोहित अग्रवाल ने हाल ही में हुए चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खूनी संघर्ष की जांच निष्पक्ष कराने के लिए टीम गठित कर दी हैं। एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर शिवहरी मीना के निर्देशन में डीसीपी वरूणा जोन, डीसीपी अपराध, एडीसीपी वरुणा जोन, एसीपी कैंट और विवेचना के लिए चौबेपुर थाना प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं चौबेपुर थाने का प्रभारी अजीत कुमार वर्मा को बनाया गया जबकि योगेंद्र प्रसाद को चोलापुर थाना प्रभारी बनाया गया। जगदीश कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर थाना बनाया गया। राजू कुमार को थाना प्रभारी राजातालाब बनाया गया। शिथिलता न बरती जाए साथ ही जातीय संघर्ष की किसी भी सूचना पर, चाहे छोटी ही क्यों न हो, तत्काल और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिसकर्मी सीयूजी नंबर अटेंड करें, जनप्रतिनिधियों से सम्मानजनक व्यवहार करें। इस दौरान एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, एडिशनल सीपी अपराध राजेश कुमार सिंह समेत तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी रहे।

TOP

You cannot copy content of this page