पुलिस आयुक्त द्वारा शहर क्षेत्र का प्रातः काल किया गया भ्रमण, पैदल गश्त कर मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से किया संवाद

411 बाइकर्स के विरुद्ध की गई कारवाई

वाराणसी -(काशीवार्ता) – पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, धार्मिक स्थानों पर शांति एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने, अतिक्रमण व मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत किया प्रातः कालीन भ्रमण ।लंका, भेलूपुर क्षेत्र व अस्सी घाट पर पैदल भ्रमण कर मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुनी समस्यायें ।धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जाँच कर मा0 सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने का दिए निर्देश स्टंट करने वाले, हाई स्पीड बाइकिंग एवं बिना नम्बर व मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर 411 बाइकर्स के विरूद्ध की गई कार्यवाही।


कमिश्नरेट के सभी पुलिसअधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों में किया गया भ्रमण, मॉर्निंग वॉकर्स को कराया गया सुरक्षा का एहसास । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कानून व्यवस्था को सदृढ़ बनाने और धार्मिक स्थानों पर शांति एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने, अतिक्रमण व मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं व आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने व उनसे संवाद स्थापित करने के दृष्टिगत प्रातः कालीन भ्रमण अभियान चलाया गया । अभियान के तहत सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रातः कालीन पैदल भ्रमण किया गया । इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर लंका, भेलूपुर व अस्सी क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से संवाद भी स्थापित किया गया ।

TOP

You cannot copy content of this page