वीडीए उपाध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण, शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने का निर्देश
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा शहर के विभिन्न पार्कों का उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में फातमान रोड स्थित वीडीए उद्यान को संगीत पार्क के रूप में विकसित करने की परियोजना प्रगति पर है। सोमवार को वीडीए उपाध्यक्ष ने इस पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया और परियोजना को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
संगीत पार्क का उद्देश्य वाराणसी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलाकारों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है। इस पार्क में विश्वविख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान की स्मृति में एक विशाल शहनाई का स्कल्पचर लगाया जाएगा। साथ ही, वाराणसी के अन्य कलाकारों की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए सूचनात्मक पट्ट लगाए जाएंगे।
पार्क में सेल्फी पॉइंट का निर्माण भी प्रस्तावित है, जहां लोग मंच पर वाद्य यंत्र के साथ बैठने जैसा अनुभव प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त, भारत के आठ प्रमुख शास्त्रीय नृत्यों के स्कल्पचर भगवान नटराज की मूर्ति के साथ स्थापित किए जाएंगे। यह पार्क न केवल सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक मनोरंजक स्थल भी बनेगा।
निरीक्षण के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष के साथ परियोजना के वास्तुविद और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडीए इस परियोजना को शीघ्र पूरा कर वाराणसी की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है।