जो अच्छा काम करेगा वही होगा थानाध्यक्ष – पुलिस कमिश्नर

सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में सुधार अब लक्ष्य नम्बर वन बनना

क्राइम मीटिंग में चौबेपुर और शिवपुर को सख्त चेतावनी

वाराणसी- (काशीवार्ता) -अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण न रखने और यातायात व्यवस्था में रुचि न रखने वाले थानेदारों की कैंप कार्यालय में बुधवार की शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक में जमकर क्लास लगाई. चोरी समेत अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं रखने पर शिवपुर थानेदार को जमकर फटकारा। बेहतर पुलिसिंग न होने पर रामनगर थानेदार लाइन हाजिर किए गए।चौबेपुर थानेदार को भी कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी।पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर कैंट को रामनगर थाने का प्रभारी बनाया, प्रभारी निरीक्षक लालपुर राजकुमार को कैंट थाने का प्रभार दिया, वहीं, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा में तैनात दरोगा विवेक कुमार पाठक को लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष बना दिया है। जनता से दुर्व्यवहार पड़ेगा भारी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने साफ कहा कि बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था करना शीर्ष प्राथमिकता पर है। शहर को जाम मुक्त करने और अतिक्रमण हटाने में रुचि लेने वाले इंस्पेक्टर ही थानेदार रह पाएंगे। जनता से दुर्व्यवहार करने वाले थानेदार से लेकर पुलिसकर्मी तक निलंबित किए जाएंगे। उन्होंने 50 महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक में भेजे जाने पर सहमति जताई. पुलिस आयुक्त ने कहा कि सीएम–डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग 70 से 31 हुई है, अगला लक्ष्य है कि प्रदेश में हम प्रथम आए। उन्होंने आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी।बैठक में तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page