वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़वा गांव में शुक्रवार की रात एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वही मृतका की पहचान किरण पटेल पत्नी प्रदीप पटेल निवासी मड़वा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार किरण की शादी लगभग तीन महीने पूर्व प्रदीप पटेल पुत्र शिवचरण पटेल से हुई थी। किरण शुक्रवार को शाम लगभग 4 बजे अपने मायके से ससुराल वापस आई थी। जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे उसने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे। जब देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह फंदे से लटकी मिली।
फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। चूंकि मामला नवविवाहिता से जुड़ा है, इसलिए दहेज उत्पीड़न और अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है।