संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स मीट का हुआ भव्य समापन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल बना चैम्पियन

वाराणसी (काशीवार्ता)। संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ की मेजबानी में सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स मीट 2024 का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार व विशिष्ट अतिथि एसीपी कैण्ट विदूष सक्सेना की प्रेरणादायी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। नेशनल एथलेटिक मीट में ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी मॉडर्न पब्लिक स्कूल दिल्ली के नाम रही। ओवरऑल बालक वर्ग चैम्पियनशिप का खिताब डीपीएस फरीदाबाद के नाम रहा। वहीं बालिका वर्ग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। अण्डर-14 बालक वर्ग में विद्या ज्ञान स्कूल बुलन्दशहर, अण्डर-14 बालिका वर्ग में आई.एस.मसकट तथा विलम्मल बोधि स्कूल चैम्पियन बना। अण्डर-17 बालक वर्ग में चैम्पियनशिप के लिए आई.एस.मसकट तथा अण्डर -17 बालिका वर्ग में पोदार इंटरनेशनल स्कूल ने ट्रॉफी हासिल की। अण्डर-19 बालक वर्ग में डीपीएस फरीदाबाद सर्वोच्च रहे। अण्डर-19, बालिका वर्ग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त कर अपने विद्यालय और प्रदेश का नाम रौशन किया। बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट अण्डर-14 का खिताब आर्यबल भारती स्कूल पानीपत के युवराज के नाम रहा। अण्डर-17 की बेस्ट एथलीट दिल्ली पब्लिक स्कूल के अमृत पाल सिंह, बालक वर्ग अण्डर-19 में बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी डी.पी.एस. फरीदाबाद के मोहम्मद अता साजिद, बालिका वर्ग में अण्डर-14 में बेस्ट एथलीट विलम्मल बोधि विद्यालय की मंसा देवी, अण्डर-17 के लिए बेस्ट एथलीट विलम्मलम विद्यालय की नेथ्र एम ने खिताब अपने नाम किया। अण्डर-19 बालिका वर्ग में स्टेला मॉरिस कॉन्वेंट स्कूल की हृतिका अशोक मेनन ने बेस्ट एथलीट का अवार्ड अपने नाम किया। बेस्ट परफॉर्मर बालक वर्ग के लिए डी.पी.एस.फरीदाबाद के मोहम्मद अता साजिद तथा बेस्ट परफॉर्मर बालिका वर्ग के लिए विल्लमल विद्यालय नेथ्र एम को यह गौरव प्राप्त हुआ। संस्था सचिव ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हार-जीत से परे कर्म में विश्वास रखते हुए खिलाडी संगठित टीम भावना व प्रबल निर्णय शक्ति के साथ आगे बढ़ें। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि सभी विद्यालय खेल के प्रति जागरूकता फैलायें, सभी बच्चे में एक विशिष्ट प्रतिभा होती है, विद्यार्थी कभी भी दबाव में न रहें। इस दौरान पद्मश्री चंद्रशेखर, मेजर एस.आर.सिंह, प्रमोद नारायण सिंह, पवन सिंह, अभय सिंह, किंजवाड़ेकर, सिद्धनाथ सिंह, डॉ.ए.के. राय, वसंत सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। संस्था की निदेशिका डॉ.वन्दना सिंह, विद्यालय के सह-निदेशक आयुष्मान सिंह एवं प्रधानाचार्या डाॅ.नीलम सिंह जी ने खेल के इस अद्भुत समागम एवं देश-विदेश से आये अतिथियों के सहयोग की भरपूर सराहना की। संचालन जितेन्द्र पाण्डेय, धीरज सिंह व शेफाली श्रीवास्तव ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page