
ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत के सामर्थ का एहसास कराया – मुख्यमंत्री
गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण
गौतमबुद्ध नगर, 30 अगस्त। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई, एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से राष्ट्र मजबूत होता है – सीएम योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र मजबूत होता है। यूपी रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और यह पहल नोएडा को डिफेंस हब के रूप में स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर का सामना करने के लिए अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण एवं एयरक्राफ्ट इंजन एंड डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी विकसित की गई है। पहले भारत को दुनिया पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब यह स्थिति बदल चुकी है।
ऑपरेशन सिंदूर से मिला भविष्य की चुनौतियों से जूझने का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से अब तक भारत कई युद्धों का सामना करता आया है और हर युद्ध का पैटर्न बदला है। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के सामर्थ का एहसास दुनिया को कराया, साथ ही भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा भी दी।
गुरु द्रोणाचार्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा– “अग्रत: चतुरो वेदा: पृष्ठत: सशरं धनुः।” शस्त्र और शास्त्र के बेहतर समन्वय से ही राष्ट्र शक्तिशाली होता है। उन्होंने महाराणा प्रताप का उल्लेख करते हुए कहा कि “वीर भोग्या वसुंधरा” आज भी प्रासंगिक है।
यूपी रक्षा उत्पादन में बन रहा है अग्रणी केंद्र
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में पहले से ही महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। राज्य में 9 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनौतियों को देखते हुए यूपी को विशेष महत्व दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 6 नोड्स – अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट में विकास कार्य हो रहे हैं। अब तक 12.5 हजार एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है और रक्षा उद्योग के लिए सभी सुविधाएं यूपी सरकार उपलब्ध कराएगी।
ब्रह्मोस मिसाइल से लखनऊ की पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल का केंद्र लखनऊ में स्थापित किया है।
उन्होंने कहा – “लखनऊ की मुस्कुराहट तब तक अधूरी थी, जब तक मिसाइल की गूंज दुश्मन के कानों तक न पहुंचे।”
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी क्षमता साबित की। इसी प्रकार DDL का केंद्र झांसी में, AK-203 अमेठी में और एस्कॉर्ट हरदोई में कार्यरत हैं।
रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन
कार्यक्रम में अत्याधुनिक ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी का लोकार्पण हुआ, जो रक्षा क्षेत्र में परीक्षण और विकास के लिए अहम साबित होगी।
रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने ड्रोन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जहां विभिन्न प्रकार के ड्रोन और उनकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार, रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, सांसद महेश शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि व रक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।