कोलकाता में गूंजा वाराणसी का नाम, स्वामी विवेकानंद युवा कप कराटे चैंपियनशिप में 10 में 10 पदक जीतकर बच्चों ने रचा इतिहास

राजातालाब (वाराणसी)।कोलकाता के प्रतिष्ठित स्पेस क्लब में दिनांक 12 जनवरी 2026 को आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा कप फुनाकोसी शोतोकान कराटे चैंपियनशिप–2026 में वाराणसी जिले के कराटे खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने पूरे खेल जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में वाराणसी से गए सभी 10 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर शत-प्रतिशत सफलता हासिल की।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी जिले के 5 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक तथा 5 खिलाड़ियों ने रजत पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में
रिमझिम चक्रवर्ती, निशा सैनी, अभय चक्रवर्ती, देव चक्रवर्ती, ईशान वर्मा, आरुज्य, प्रियांशु पटेल, अंकित चक्रवर्ती, अर्नव सिंह एवं आदित्य चक्रवर्ती शामिल रहे।
बताया गया कि यह प्रतियोगिता स्कूल ऑफ शोतोकान कराटे-डो फाउंडेशन इंडिया द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। कड़े मुकाबलों और अनुभवी रेफरी पैनल के बीच वाराणसी के खिलाड़ियों ने अपनी तकनीकी दक्षता, अनुशासन और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया।
टीम के मुख्य कोच सैंसई रामाश्रय चक्रवर्ती ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि
“राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बच्चों को मिला यह सम्मान बेहद गर्व की बात है। इस उपलब्धि से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है और आने वाले समय में ये खिलाड़ी देश का नाम और ऊँचा करेंगे।”
प्रतियोगिता से लौटने के पश्चात सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां बच्चों को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिभावकों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।
वाराणसी के इन होनहार खिलाड़ियों की यह उपलब्धि यह साबित करती है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बच्चे भी उचित मार्गदर्शन और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर सकते हैं। यह जीत न केवल खिलाड़ियों की बल्कि पूरे वाराणसी जनपद की शान बन गई है।

TOP

You cannot copy content of this page