गंभीर रोगियों को दिलाये 3 करोड़
कुरु में पालिटेक्निक कॉलेज दिवाली तक शुरू
स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से पार्क
वाराणसी। कभी कोलअसला के नाम से जाना जाने वाला पिंडरा विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है, जो अधिक दिनों तक किसी की बपौती नहीं रहा। सीपीएम नेता उदल कई दशकों तक यहां के विधायक रहे। मगर, बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर अजय राय ने जब उन्हें पटखनी दी तो लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। हालांकि, राय अब कांग्रेस में हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। करीब दो दशको तक राय यहां अपना झंडा गाड़े रहे। लेकिन, वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. अवधेश सिंह ने एक बार फिर बाजी पलटी और अजय राय को हराकर विधायक चुने गये। इससे पहले भी लोग यही कहते थे कि राय को कोई हरा नहीं सकता। डा. अवधेश सिंह पर 2022 के चुनाव में पुनः जनता ने भरोसा जताया। अपने दूसरे कार्यकाल के ढाई वर्ष में डॉ. अवधेश ने पहला काम सड़कों को दुरुस्त कराने का किया। साथ ही मंदिरों के सौंदर्याकरण को प्राथमिकता दी। इसके अलावा उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से पार्क, आरओबी का निर्माण कराया,जिसकी महती आवश्यकता थी। एक बातचीत में उन्होंने बताया कि कठिरांव से मीरा शाह तक 19 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य कराया गया। कठिरांव, सिंधौरा, मंगारी, गांग कला भट्टा बाजार व धौकलगंज में पुलिस चौकी से बस स्टैंड तक सीमेंटेड सड़क का निर्माण 5 करोड़ की लागत से कराया। बसनी, ताड़ी, कुआर व बरही नेवादा बाजार की सड़क भी सीसी करायी, जिसकी लागत 43 करोड़ आयी।
वहीं, बड़ागांव स्थित रामजानकी मंदिर में 2 करोड़ 5 लाख खर्च कर प्रवचन हाल व मंदिर का सौंदर्याकरण कराया गया। करखियांव में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर 50 बीघे में पार्क व पार्क के अंदर 12 एकड़ की लागत से झील का निर्माण कराया गया। नकटी भवानी मंदिर में एक हजार लोगों के बैठने हेतु 20 करोड़ में हाल का निर्माण हुआ। जबकि, इसके सौंदर्याकरण में 4 करोड़ खर्च हुए। बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण 43 करोड़ से किया गया। विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीबों को इलाज हेतु लगभग 3 करोड़ की आर्थिक सहायता दिलायी।
विधायक निधि पर जनता का हक
डॉ. अवधेश का कहना है कि विधायक निधि पर उनका कोई हक नहीं, ये क्षेत्र की जनता का पैसा है। उसके जरुरत के हिसाब से ही इसे खर्च किया जाता है। कुरु में पालीटेक्निक कालेज का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, संभवतः ये दीपावली तक शुरू हो जाएगा।