चोरी करने घर में घुसे बदमाशों ने महिला पर किया हमला

आलमारी खंगाली शोर होने और पकड़े जाने के डर से बदमाश हुये फरार

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत चंधासी पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित सिद्धार्थनगर कॉलोनी में शनिवार सायं 7 बजे हौसलाबुलंद बदमाश एक मकान में घुस गये। घुसते ही उसने घर में मौजूद अकेली महिला के सर पर डंडे से वार कर दिया। महिला ने भागकर अपनी जान बचायी और शोर मचाने लगी। पकड़े जाने के डर से बदमाश भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थपुरम कॉलोनी में राहुल अपनी पत्नी काजल के साथ स्वयं के मकान में निवास करता है। शनिवार की शाम वह जिम गया हुआ था। शाम के लगभग 7 बजे होंगे तभी किचोरी की नीयत से कुछ बदमाश घर में घुस गये उक्त बदमाशों ने जैसे ही दरवाजा खोलकर मकान के अंदर प्रवेश किया कि दरवाजा खुलने की आहट पाकर महिला यह देखने आई कि किसने दरवाजा खोला है। तभी बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से डंडे से उसके सर पर वार कर दिया। काजल जान बचाकर भागकर दूसरे कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर अपने पति सहित अन्य को फोनकर शोर मचाने लगी। इस बीच बदमाशों ने कमरे में रखे अलमारी को खंगाल डाला। शोर मचाने के कर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने के डर से बदमाश भाग निकले। पीड़िता के पति ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

TOP

You cannot copy content of this page