वाराणसी।सड़क चौड़ीकरण के चलते बरेका का मुख्य द्वार रविवार 24 नवम्बर से एक माह के बंद रहेगा।
एक विज्ञप्ति के माध्यम से बरेका के अधिकारियों ने मुख्य द्वार के बंद करने की अनुमति देते हुए बरेका के समस्त विभागों सहित आम जनमानस को सूचना प्रसारित की गई।
जानकारी के अनुसार लहरतारा बरेका रविन्द्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृकरण के अंतर्गत बरेका के मुख्य द्वार के पास ड्रेन डक्ट के निर्माण के सम्बंध में अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० ने 12 नवम्बर को द्वार बंद करने की अनुमति मांगी थी।
इसके लिए बरेका ने 24 नवम्बर से एक माह के लिए ककरमता स्थित बरेका मुख्य द्वार (गेट न.01) को निम्न शर्तो के तहत बन्द करने की अनुमति प्रदान है।
लोक निर्माण विभाग को उक्त की सूचना हेतु ककरमता रोड पर बरेका गेट के समीप नोटिस बोर्ड लगाया जाना, जिस पर एक माह के लिए गेट के बन्द रहने की सूचना अंकित हो।
लोक निर्माण विभाग को बरेका में अति विशिष्ट जनी के आगमण की सूचना प्राप्त होने पर अल्प अवधि सूचना पर सड़क को सुरक्षित और परिचालन योग्य बनाना होगा।