
सारनाथ, वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल सारनाथ में स्ट्रीट वेंडरों को आधुनिक इंटरनेट कार्ट उपलब्ध कराए गए थे, ताकि पर्यटक स्थल की सुंदरता बनी रहे और व्यवस्थित तरीके से कारोबार हो। लेकिन देखने में आया है कि कुछ वेंडर इन कार्टों को खाली छोड़कर पुराने ठेले लगाकर व्यापार कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वेंडर जानबूझकर या जबरदस्ती कार्ट के बीच ठेले खड़े कर देते हैं, और रोकने पर लड़ाई-झगड़े पर उतर आते हैं। वहीं, यह भी देखा गया है कि जिन्हें कार्ट मिले हैं, उनमें से कई कार्ट खाली पड़े हुए हैं, जिससे व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।
लोगों का सवाल है कि यदि सभी को कार्ट मिल चुके हैं तो फिर पुराने ठेले लगाने की जरूरत क्यों है? इससे न केवल सारनाथ की खूबसूरती धूमिल हो रही है बल्कि आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के सामने गलत छवि भी बन रही है।
स्थानीय नागरिकों और जागरूक पर्यटकों ने विभाग से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषी वेंडरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि सारनाथ पर्यटन स्थल की गरिमा और महात्मा बुद्ध की स्थली की अंतर्राष्ट्रीय छवि सुरक्षित रह सके।