दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आईएमए को दिया समर्थन

वाराणसी। दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया वाराणसी शाखा ने आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक से घटी घटना के विरोध में समर्थन आईएमए द्वारा प्रस्तावित कार्य वहिष्कार का समर्थन करते हुए 17 अगस्त को क्लिनिक बंद करने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी देते हुए दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ.अम्बरीष कुमार राय ने कहा कि कोलकाता में 8 अगस्त को महिला रेजिडेंट चिकित्सक के साथ अमानवीय घटना को अंजाम देने के बाद विभस्त तरीके से हत्या की गई उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। कहा कि इस जघन्य घटना के विरोध में आईएमए के साथ एक जुटता दिखाते हुए होम्योपैथी विद्या के सभी चिकित्सक कल अपने कार्यों से विरत रहेंगे।

TOP

You cannot copy content of this page